देवघर, सितम्बर 23 -- चितरा प्रतिनिधि दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार शाम चितरा थाना परिसर में सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक के अलावा सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा, थाना प्रभारी विकाश कुमार पासवान समेत थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व पूजा समिति के सदस्यगण मुख्य रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक उदय शंकर सिंह ने सभी लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की। साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...