सुल्तानपुर, सितम्बर 23 -- गोसाईगंज,संवाददाता। स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक एसडीएम जयसिंहपुर प्रभात कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में नवरात्रि, दशहरा, दुर्गापूजा, मूर्ति विसर्जन और उर्स को मनाने की अपील की। उपजिलाधिकारी ने कहाकि त्योहार को संपन्न कराने के लिए जितनी जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों की बनती है। उतना ही योगदान आप सब का भी बनता है। परमिशन लेकर ही मूर्ति स्थापित की जाए। तहसीलदार मयंक मिश्रा ने कहा कि अगर कोई समस्या आती है तो प्रशासन को अवगत कराएं। समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने कहा की त्योहार के अवसर पर अराजकता फैलाने की कोशिश करने पर उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि माहौल खराब क...