कोडरमा, जून 29 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पूर्वी पंचायत सभागार में शनिवार शाम हक और बातिल की लड़ाई में हक की जीत का प्रतीक मुहर्रम पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति सह विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अरमान खान ने की। बैठक में दोनों समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद रहे और आपसी समन्वय एवं सौहार्द के साथ पर्व मनाने का सामूहिक निर्णय लिया गया। मुहर्रम के दौरान जुलूस के मार्ग, समय-सीमा, सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति ने क्षेत्रवासियों से त्योहार के सफल आयोजन में सहयोग करने की अपील की। उपस्थित लोगों ने शांति और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया। बैठक में मुखिया कौशर खान, समिति के सचिव कैलाश राम, कलाम खान, शिवशंकर वर...