बिजनौर, जून 2 -- ईद उल अजहा के मद्देनजर थाने में हुई शांति समिति की बैठक हुई। सीओ चांदपुर ने परम्परागत तरीके से सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की । शनिवार को देर शाम थाने में सम्पन्न बैठक में सीओ चाँदपुर देशदीपक सिंह ने कहा कि कोई नई परम्परा न हो, सड़कों पर कहीं भी नमाज नहीं पढ़ी जाए। कुर्बानी के समय कोई भी फोटोग्राफी न कि जाय। उन्होंने कुरबानी के अवशेष को ढक कर व वाहनों में नीचे पॉलीथिन डाल कर दफनाने वाले गद्दों में दफनाया जाय। ईओ संतोष कुमार मिश्र व नगरपालिका चेयरमैन डॉ. एमपी सिंह ने कुर्बानी के अवशेष सार्वजनिक स्थान पर न डालने की अपील की। उन्होंने नगरपालिका की टीम पूरी तरह तत्पर व सेवारत रहने का भरोसा दिलाया। प्रभारी निरीक्षण जय भगवान सिंह ने पुलिस की कार्ययोजना से अवगत कराया। शहर काजी मौहम्मद अली ने कुर्बानी के अवशेष को दफनाने के लि...