हमीरपुर, नवम्बर 10 -- फोटो नंबर 25- सर्वश्रेष्ठ जुलूस निकालने पर वसीम सिद्दीकी को सम्मानित करते पूर्वमंत्री कुं.बादशाह सिंह। भरुआ सुमेरपुर। मुस्लिम पीस एवं वेलफेयर एसोसिएशन ने मसीह मार्केट में आयोजित एक सम्मान समारोह में सद्भाव पूर्ण तरीके से जुलूस-ए-मुहम्मदी निकालने वाली जुलूस कमेटियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री कुंवर बादशाह सिंह रहे। कार्यक्रम के आयोजक डॉ.इमाद ने बताया कि हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे और सामंजस्य को बनाए रखते हुए ईद मिलाद-उन-नबी पर निकाले गए जुलूस में सामुदायिक सहभागिता बनाए रखने पर मौदहा, हमीरपुर, पलरा, नदेहरा मुंडेरा, पत्योरा, इंगोहटा, सुमेरपुर, चंदपुरवा, विदोखर के जुलूस आयोजक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले में सर्वश्रेष्ठ जुलूस निकालने पर जुलूस के अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी को शील्ड दे...