सिमडेगा, नवम्बर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आस्था, सौहार्द, सामाजिक समरसता, मानव कल्याण, समाज सेवा के संकल्प के साथ प्रथम राजकीय रामरेखा महोत्सव सम्पन्न हुआ। रामरेखा महोत्सव ने राज्य के पुरातन सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का संकल्प दिलवाया। रामरेखाधाम की पहाड़ी की तलहटी पर आयोजित प्रथम राजकीय रामरेखा महोत्सव भक्ति और संगीत के सुरों से गूंज उठा। बुधवार की देर शाम सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर ने अपने मधुर भजनों से ऐसा अलौकिक माहौल रचा कि पूरी पहाड़ी श्रद्धा और आनंद में डूब गई। उनके सुरों ने मानो हर हृदय को राम भक्ति में रंग दिया। इसके पूर्व जानी-मानी गायिका राधा श्रीवास्तव की मनमोहक प्रस्तुति पर भी भक्तगण झूम उठे। रामरेखा की पावन धरती पर आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ पड़ा, जिसने पूरे महोत्सव को एक दिव्य उत्सव का रूप दे दिया। हास्य कलाकार...