रामपुर, सितम्बर 15 -- सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर लाइब्रेरी के अल्हाज हिमायत उल्लाह खान हॉल में हमारा समाज, हमारी पहचान विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाइब्रेरी अध्यक्ष डॉ. महमूद अली खान ने की। गोष्ठी का शुभारंभ डॉ. सैयद अनवारुल हसन कादरी द्वारा कुरान की तिलावत से हुआ। गोष्ठी में मेरा समाज, मेरी पहचान विषय पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज एक ऐसा व्यवस्था है जहां लोग मिलजुल कर प्रेम के साथ रहते हैं। एक सुखी समाज के लिए आपसी सहयोग और सम्मान जरूरी है। वक्ताओं ने कहा कि किसी की प्रशंसा करना और उसे प्रोत्साहित करना एक सकारात्मक व्यवहार है, जबकि किसी का मजाक उड़ाना, कमियां निकालना और मनोबल गिराना जलन और ईष्र्या की निशानी है। कुछ शब्द चिंगारी की तरह भड़ककर पूरे परिवार या सामाजिक व्यवस्था क...