पटना, जुलाई 9 -- सौर पैनल लगाने में बैंक से लोन मिलने में काफी समस्याएं आती है। अधिकतर लोगों के बीच यह समस्याएं बनी हुई है। जिसके कारण चाहकर भी लोग सौर पैनल नहीं लगा पा रहे हैं। पेसू के पास इस तरह की कई शिकायतें आई हैं। ऐसे में पेसू ने निर्णय लिया है कि उपभोक्ताओं को लोन दिलाने में मदद की जाएगी। बैंक प्रबंधन के साथ बैठक कर इसका समाधान निकाला जाएगा। शहर में पिछले साल भर में महज तीन हजार लोगों ने सोलर पैनल लगाया है। लक्ष्य दस हजार के करीब रखा गया था। लोन नहीं मिलने से लक्ष्य अधूरा रह गया। लोन से सोलर पैनल लगाने पर होता फायदा : प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लोन पर सोलर पैनल लेने पर काफी फायदा है। सोलर पैनल का बैंक ब्याज दर सात प्रतिशत है। दो किलोवाट लोड वाले सोलर पैनल लेने पर कुल लागत 1 लाख 20 हजार है। इसमें अनुदान 60 हजार रुपए है। बैंक...