प्रयागराज, मई 2 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त अनुदान से 230 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। शुक्रवार को कुलपति प्रो. सत्यकाम, कुलसचिव कर्नल विनय कुमार और वित्त अधिकारी पूनम मिश्रा ने आयोजित समारोह में कहा कि विश्वविद्यालय में उच्च गुणवत्ता वाले सौर पैनल को इंस्टॉल किया गया है। अब हम सौर ऊर्जा का उपयोग करके विद्युत बिल की बचत कर सकेंगे। कुलपति ने कहा कि सौर ऊर्जा एक स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है जो पर्यावरण पर कम प्रभाव डालती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...