नई दिल्ली, मई 10 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विधानसभा देश की पहली पूर्णतः सौर ऊर्जा संचालित विधानसभा बनेगी। इसके लिए 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की जाएगी। इस संयंत्र की आधारशिला सोमवार को दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता रखेंगे। विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि 500 किलोवाट की नई सौर परियोजना को केवल 45 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद दिल्ली विधानसभा पूर्णतः सौर ऊर्जा से संचालित होगी। यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति दिल्ली विधानसभा की प्रतिबद्धता को दर्शाती है बल्कि इसे बेहद तत्परता से लागू भी किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत प्रतिमाह 15 लाख की बिजली बचत होगी। जबकि, कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...