मुजफ्फर नगर, अप्रैल 21 -- अब सरकारी इमारतों पर भी स्ेस्को मॉडल के तहत सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएगे। जनपद में विकास भवन और पुलिस लाइन में सौर ऊर्जा प्लांट लगने जा रहा है। इसके लिए शासन स्तर पर भेजे गए प्रस्ताव पर स्वीकृति की मोहर लगी है। विकास भवन में 100 किलोवॉट और पुलिस लाइन में 668 किलोवॉट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा। विकास भवन और पुलिस लाइन में सोलर प्लांट लगाने के लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव पर शासन से स्वीकृति की मोहर लग गई है। रेस्को मॉडल के तहत विकास भवन औन पुलिस लाइन में सोलर प्लांट लगाया जाएगा। यूपी नेडा परियोजना प्रभारी भजन सिंह ने बताया कि विकास भवन में 100 किलोवॉट और पुलिस लाइन में 668 किलोवॉट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा। दोनों स्थाना पर शीघ्र कार्य शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेस्को मॉडल के तहत...