शामली, मई 2 -- बहुत जल्द जिला अस्पताल सौर ऊर्जा से जगमगाएगा। यूपी नेडा जिला अस्पताल में अपने पैनल वेंडर से 430 किलोवाट का सोलर ऊर्जा प्लांट लगवा रहा है। इसका खर्च भी बिजली दरों से कम आयेगा। जिला अस्पताल को केवल 4 रुपये 90 पैसे प्रतियूनिट दर से बिल वैंडर को देना होगा। 15 से 20 दिन में यह प्लांट लगकर तैयार हो जायेगा। इससे मरीजों एवं विभाग को भी फायदा होगा। यूपी नेडा की सरकारी और अर्द्ध सरकारी कार्यालयों के भवनों पर निशुल्क सोलर पैनल लगाने की योजना है। इसी के तहत शामली जिला अस्पताल में 430 किलोवाट का प्लांट लगाया जायेगा। इसका पूरा खर्च नेडा का पैनल वैंडर उठाएगा। पैनल वैंडर अपनी ओर से यह प्लांट लगा रहा है। इस पर दो करोड़ 36 लाख 50 हजार रुपये की लागत आएगी। नेडा के परियोजना अधिकारी आरबी वर्मा ने बताया कि इसके लिए सरकार की ओर की दरे निर्धारित की...