भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मत्स्य किसानों को सामान्य किसानों की तरह सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप सेट मिलेंगे। ताकि बिजली की कमी होने पर वे सौर ऊर्जा मोटर चालकर तालाबों में पानी भर सकें। मत्स्य तालाब के विकास के लिए सरकार ने नई योजना जलकृषि सौरीकरण के तहत बोरिंग सह सोलर सबमर्सिबल पम्पसेट अधिष्ठापन की योजना लाई है। मत्स्य विभाग योजना पर इस साल 1,364 लाख खर्च करेगा। योजना की पहली किस्त के रूप में 450 लाख रुपये का आवंटन स्वीकृत किया है। अधिकारियों ने बताया कि बोरिंग सह सोलर सबमर्सिबल पम्पसेट अधिष्ठापन की योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप सेट उपलब्ध कराए जाते हैं। इस योजना में, सरकार किसानों को पंप सेट की खरीद पर सब्सिडी प्रदान करती है। यह योजना किसानों को स्थायी और किफायती सिंचाई समाधान प्रदान ...