सोनभद्र, फरवरी 3 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में बैठक की। इस दौरान लोगों से अनुदान पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की बात कही। डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश में एक करोड़ घरों पर सौर उर्जा संयंत्र लाकर देश के लोगों को उर्जा के क्षेत्र में निर्भर बनाकर नया भारत समृद्धि भारत बनाना है। इस मकसद से केंद्र सरकार ने सूर्य घर योजना के तहत में लोगों को अपने घरों पर आनग्रीड सोलर पावर प्लांट लगाने पर केन्द्रीय अनुदान की घोषणा की है। डीएम ने बताया कि एक किलोवाट संयंत्र क्षमता पर 65 हजार रूपये लागत अनुमानित है, जिसमें केंद्रीय अनुमान 30 हजार निर्धारित है तथा राज्य अनुदान 15 हजार है। इस प्रकार क...