नई दिल्ली, जून 15 -- कूनो नेशनल पार्क में सौर ऊर्जा से संचालित जल लिफ्ट (पंप) प्रणाली चीतों के शावक के लिए गर्मी में जीवन रेखा साबित हो रही है। वर्ष 2023 में नेशनल पार्क में गर्मी के चलते तीन शावकों की मौत हो गई थी। चीता परियोजना के निदेशक व अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्तम कुमार शर्मा ने 'एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि पंप की मदद से कूनो नदी के पानी को कई किलोमीटर दूर तक फव्वारों के रूप में पाइप लाइन द्वारा नेशनल पार्क में पहुंचाया जा रहा है। खासतौर पर चीतों के नवजात शावकों व उनकी मां के लिए यह योजना काफी सफल साबित हो रही है। इससे उन्हें तेज गर्मी में राहत महसूस हो रही है। पार्क में दक्षिण अफ्रीकी चीता वीरा ने इसी साल फरवरी में दो शावकों को जन्म दिया है जबकि अप्रैल में एक अन्य चीता नीरवा के पांच शावकों का जन्म हुआ है। यह व्यवस्था इन ...