बेगुसराय, सितम्बर 12 -- बेगूसराय। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए 9 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जिला पंचायत संसाधन केंद्र कंकौल में आयोजित किया गया। इसमें सरकारी एवं प्राइवेट आईटी आई के प्राचार्य शामिल हुए। जिला पंचायत राज अधिकारी पूजा प्रीतम ने कहा कि आईटीआई पास छात्र-छात्रा को आवासीय प्रशिक्षण राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान की ओर से कराया जा रहा है। सौर ऊर्जा प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल उद्यमी बनेंगे। मौके पर आशा सेवा संस्थान समस्तीपुर के सचिव अमित कुमार वर्मा, समाजसेवी ब्रजेश कुमार, सेल्को सोलर लाइट प्रा. लि. समस्तीपुर के शाखा प्रबंधक यशवंत कुमार राय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...