गोरखपुर, नवम्बर 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शिवपुर शाहबाजगंज निवासी अरुण कुमार सिंह ने सौर ऊर्जा पैनल लगाने के नाम पर धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार, एक व्यक्ति ने अडानी कंपनी का 5 किलोवाट डीसीआर पैनल लगाने का अनुबंध किया था। इसके एवज में अरुण सिंह ने दो लाख पचास हजार रुपए यूपीआई से और दस हजार रुपये नकद भुगतान किया। आरोप है कि आरोपी ने बिना बताए नॉन-डीसीआर पैनल लगा दिया, जो करीब 67,500 रुपए सस्ता होता है। साथ ही, उन्हें इनवॉइस और वारंटी कार्ड भी नहीं दिया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि धोखाधड़ी को और आगे बढ़ाते हुए आरोपी ने डीसीआर पैनल का फर्जी सर्टिफिकेट जारी कर दिया, जबकि वास्तविक रूप से ऐसा पैनल घर पर लगाया ही नहीं गया। अरुण सिंह ने ब...