मेरठ, नवम्बर 4 -- वेस्ट यूपी के प्रमुख कॉलेजों में शुमार मेरठ कॉलेज सोमवार को सौर ऊर्जा संयत्र से जुड़ गया। कॉलेज में प्रतिदिन की ऊर्जा जरुरतों को पूरा करने के लिए 125 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयत्र की शुरुआत हो गई। रेस्को मोड में स्थापित सौर संयंत्र का लोकार्पण कॉलेज सचिव विवेक कुमार गर्ग ने किया। रेस्को मॉडल जीरो इंवेस्टमेंट मॉडल है जिसमें संबंधित संस्थान को कुछ भी खर्च नहीं करना होता। थर्ड पार्टी कंपनी संस्थान की भूमि पर यह संयत्र अपने खर्च पर लगाती है। विवेक गर्ग ने कहा कि यह सौर ऊर्जा संयंत्र न केवल कॉलेज परिसर की ऊर्जा जरुरतों को पूरा करेगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी विशेष पहल साबित होगा। यह संयत्र प्रतिवर्ष लगभग 1.5 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करने में सक्षम है जिससे कॉलेज की पारंपरिक विद्युत आपूर्ति पर निर्भरता कम हो...