पटना, जून 4 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सौर ऊर्जा परियोजना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम ने बुधवार को पटना जिले के बिक्रम लॉक कैनाल बैंक सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के संचालन से स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ भी होगा। नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए राज्य के विभिन्न नहरों, बांधों, नदी एवं तटबंधों के किनारे खाली पड़े स्थलों का सर्वे कराकर बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा संयंत्र का निर्माण कराया जा रहा है। सौर ऊर्जा के उत्पादन से पारंपरिक ऊर्जा पर निर्भरता कम होगी, प्रदूषण रहित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी एवं पर्यावरण संरक्षण में इसका लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में हमलोगों ने क...