नवादा, अगस्त 12 -- नवादा। राजेश मंझवेकर सौर ऊर्जा चालित मोटर से अब जिले के तालाब में पानी भरा जाएगा, जिससे मछली पालन बेहद आसान हो जाएगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना तालाब मत्स्य विकास एवं जीर्णोद्धार के अंतर्गत जलकृषि सौरीकरण योजना के तहत बोरिंग सह सोलर सबमर्सिबल पम्पसेट अधिष्ठापन योजना पर सरकार काम कर रही है। नवादा जिले में इस योजना के तहत कुल 08 तालाबों में सोलर पम्प लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि वर्ष भर तालाबों में पानी का संकट न हो और मछली उत्पादन को गति मिल सके। इस योजना का लाभ सभी वर्गों के मत्स्यपालकों को मिलेगा। सरकार चयनित आवेदकों को 80 फीसदी अनुदान देगी। प्रति बोरिंग सह सोलर सबमर्सिबल पम्पसेट यूनिट की लागत 5.42 लाख रुपए है। सोलर सबमर्सिबल पम्पहाउस स्थापित करने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जो शुरू...