मेरठ, अप्रैल 28 -- अब जिला अस्पताल सौर ऊर्जा की बिजली से जगमग होगा। अस्पताल को लाखों रुपये के बिजली के बिल और बिजली जाने पर अंधेरे से राहत मिल जाएगी। इसके लिए यहां 339 किलोवॉट के सौर ऊर्जा उपकरण लगाए जा रहे हैं। इससे 30 से 40 फीसदी बिजली बिल में कमी आएगी, साथ ही पर्यावरण संरक्षण भी होगा। यहां सौर ऊर्जा का प्लांट तैयार करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अस्पताल में एक माह में करीब डेढ़ लाख रुपए की बिजली खपत होती है। वर्तमान में करीब 448 केवीए से अधिक बिजली का उपयोग होता है। 100 बेड का जिला अस्पताल जिला अस्पताल 100 बेड का है। अस्पताल के हर वार्ड में लाइट और पंखे हैं। इनके अलावा यहां सीटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे मशीन, सामान्य एक्सरे मशीन, हीमो डायलिसिस यूनिट, ऑपरेशन थियेटर हैं। आईसीसीयू में वेंटिलेटर हैं। हर महीने अस्पताल का लाखों में बिजली बिल ...