नैनीताल, जून 11 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए अपने परिसर में 788 किलोवाट की कुल क्षमता वाले रूफटॉप सोलर पैनलों की स्थापना की है। यह परियोजना उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) के सहयोग से विभिन्न विभागों के भवनों की छतों पर स्थापित की गई है। विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित प्रमुख सौर संयंत्रों में प्रशासनिक भवन (150 किलोवाट), हरमिटेज भवन (152 किलोवाट), डीएसबी परिसर (393 किलोवाट), भूविज्ञान विभाग (40 किलोवाट), नैनो साइंस विभाग (25 किलोवाट) तथा रसायन विभाग (20 किलोवाट) शामिल हैं। औसतन, एक सौर यूनिट 500 वॉट बिजली का उत्पादन करता है, 150 किलोवाट संयंत्र के लिए लगभग 300 सोलर पैनलों की आवश्यकता होती है। ग्रिड से जुड़ी यह प्रणाली उत्पन्न विद्युत को सीधे बिजली विभाग को प्रेषित कर...