सहरसा, मई 17 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत आवेदन कर मकान में सोलर पैनल लगवा जिले वासी अब बिजली की भारी बचत व आय में वृद्धि कर सकते हैं। इसमें बिजली की बचत के साथ आप विभाग को बिजली बेच सकेंगे व घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिल रही है। योजना का प्रोसेस ऑनलाईन है। जिससे घर बैठे उपभोक्ता इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इसे लगाने के लिए लोन की सुविधा भी दी जा रही है। जिससे उपभोक्ता इसका लाभ सब्सिडी के तौर में ले सकते हैं। पीएम घर सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन के लिए एक माह अंतर्गत काम शुरू हो जाएगा। 1 से 2 किलोवाट का 30 हजार से 60 हजार रुपए, 2 से 3 किलोवाट तक 60 हजार से 78 हजार रुपए, 3 किलोवाट से अधिक 78 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए ने...