धनबाद, मार्च 9 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। सौर ऊर्जा उत्पादन में कोयला कंपनियों ने लंबी छलांग लगाई है। फरवरी 2024 तक कोयला कंपनियों में सौर ऊर्जा उत्पादन 15997.89 के मुकाबले फरवरी 25 तक 102787.07 एमडब्ल्यूएच(मेगावाट/आवर) है। संतोष की बात यह है कि कोल इंडिया समेत सभी अनुषंगी कंपनियों के सौर ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि है। सीसीएल एवं एनसीएल के सौर ऊर्जा उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है। सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाने का टास्क केंद्र ने कोयला कंपनियों को दिया है। नेट जीरो अभियान में भी कोयला कंपनियों को सौर ऊर्जा उत्पादन से लाभ मिल रहा है। मालूम हो कोयला कंपनियों को निर्देश है कि कार्यालय की छतों से लेकर आवासीय कालोनियों में रूफटॉफ सोलर पैनल के साथ साथ कंपनी के क्षेत्र में मौजूद खाली एवं अनुपयोगी स्थान में सोलर पैनल लगाएं। कुछ कोयला कंपनियों ने तो सौ...