मऊ, दिसम्बर 4 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गुरुवार को अपने मऊ भ्रमण के दौरान नेडा प्रशिक्षण केंद्र, घोसी में आयोजित पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मंत्री ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया और उन्हें इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन चुका है। राज्य में वर्तमान समय में 11,000 मेगावाट से अधिक सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है, जो न केवल ऊर्जा आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त कर रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने विस्तार से बताया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सरका...