धनबाद, मई 18 -- धनबाद, विशेष संवाददाता जैसे-जैसे कोयला कंपनियों की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ रही है, कार्बन क्रेडिट की स्थिति बेहतर होती रही है। कोयला कंपनियों के लिए अच्छी खबर यह है कि पिछले साल के मुकाबले चालू वर्ष में सौर ऊर्जा उत्पादन में 295 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह आंकड़ा कोयला मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2024 में 4773.24 एमडब्ल्यूएच के मुकाबले अप्रैल 2025 में 18859.18 एमडब्ल्यूएच सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। मालूम हो कि कोल कंपनियों के लिए कोयला उत्पादन की तरह ही हर महीने सौर ऊर्जा उत्पादन की भी समीक्षा हो रही है। हर कोयला कंपनी को सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ाने का टास्क दिया जा रहा है। बीसीसीएल ने एक साल में सौर ऊर्जा उत्पादन लंबी छलांग लगाई है। 1409.70 प्रतिशत की वृद्धि की है। बीसीसीएल ...