हल्द्वानी, दिसम्बर 2 -- हल्द्वानी, संवाददाता। श्रद्धा महिला एवं बाल विकास संस्था तीनपानी में मंगलवार को नाबार्ड समर्थित 15 दिवसीय माइक्रो एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन हुआ। यह विशिष्ट प्रशिक्षण स्वयं सहायता समूहों की ग्रामीण महिलाओं को सोलर रिपेयर और मेंटेनेंस के क्षेत्र में तकनीकी कौशल से सशक्त बनाने के लिए आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को सौर उपकरणों की मरम्मत, देखभाल, इंस्टॉलेशन, सुरक्षा उपायों के साथ-साथ उद्यमिता विकास, डिजिटल पेमेंट और ग्राहक प्रबंधन जैसे व्यावहारिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसका उद्देश्य महिलाओं को सोलर सर्विस प्रोवाइडर या माइक्रो एंटरप्रेन्योर के रूप में तैयार करना है। समापन कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल और एलडीएम नैनीताल अमित वाजपेयी ने प्रशिक्षित प...