कन्नौज, नवम्बर 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के जिला कन्नौज इकाई ने सौरिख नगर में पिछले एक साल से लग रहे अवैध बुध बाजार को बंद कराने की मांग को लेकर सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। सौरिख में लग रहे बुध बाजार को बंद कराने को लेकर व्यापारियों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राज शर्मा के निर्देश पर जिला मंत्री शशिकांत गुप्ता सौरिख के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा, युवा नगर अध्यक्ष आशीष पाल व धर्मेंद्र सविता सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं व्यापारी छिबरामऊ स्थित नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और अधिशासी अधिकारी सुनीलकुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि बाहरी ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से लगाया जा रहा बुध बाजार स्थानीय व्यापारियों के लिए गंभीर संकट बन गया है। स्था...