कन्नौज, नवम्बर 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख कस्बा में थाने वाले सैयद बाबा के उर्स के प्रोग्राम का गंगा-जमुनी तहज़ीब को समर्पित भव्य मुशायरे का आयोजन बड़े उत्साह और सौहार्द के माहौल में रविवार की रात को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में हिंदुस्तान के दूर-दराज़ इलाको से पंहुचे शायरों और साहित्य प्रेमियों को सुनने के लिये भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मुशायरे का उदघाटन नौजवान अराकीन उर्स कमेटी के अध्यक्ष व पूरी टीम ने मिलकर किया। इस मुशायरे व कवि सम्मेलन की निजामत वरिष्ठ शायर नदीम फर्रुख ने की। कार्यक्रम की शुरुआत खुर्शीद हैदर ने सूफय़िाना कलाम से की। जिसके बाद एक से बढक़र एक गज़़लों और नज़्मों ने श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। प्रसिद्ध शायरों अपूर्व विक्रम शाह, तबरेज राना, शहजादा कलीम, आदिल रशीद, मशकूर ममनून,विकास बौखल, मनिका दुबे, सब बलरामपुरी, दर्पण आ...