कन्नौज, अगस्त 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम कायमपुर स्थित जमीन को राज्य सरकार में दर्ज कर शत्रु संपत्ति घोषित किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि परगना सौरिख की गाटा संख्या 1015/0.279, 978/0.429 व 1045/0.016हेक्टेयर पर साबिर अली पुत्र मकसूद अली, गाटा संख्या 1017 मि./0.040, 978/0.429 व 1045/0.016 पर हामिद हुसैन पुत्र महमूद अली, गाटा संख्या 1017 मि./0.040, 978/0.429 व 1045 / 0.016 मुहम्मद हुसैन पुत्र महमूद अली व गाटा संख्या 1036/0.045, 978/0.429 व 1045/0.016 पर सईद हुसैन पुत्र महमूद अली निवासीगण सौरिख का नाम पृथक करके शत्रु सम्पत्ति घोषित होने तक भूमि को खुर्द-बुर्द होने से बचाने के लिए वादग्रस्त भूमि को राजस्व संहिता की धारा-115 के तहत वर्तमान में लावारिस होने के...