पूर्णिया, अक्टूबर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।छठ घाट बनाने के क्रम में सिटी सौरा नदी में डूबे 14 वर्षीय छात्र की 25 घंटे बाद लाश बरामद हुई है। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक छात्र की पहचान रामबाग निवासी श्रवण दास के पुत्र मुन्ना कुमार उर्फ मंगल के रूप में हुई है। छात्र के दादा अशोक सम्राट ने बताया कि छात्र शनिवार को बच्चों के साथ सौरा नदी में छठ घाट बनाने गया था। चार-पांच घंटे तक जब वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई। खोजबीन करते परिजन जब नदी के किनारे पहुंचे तो उन्हें उसकी साइकिल एवं कपड़े मिले। किसी ने बताया कि छात्र नदी में स्नान करने गया था और फिर डूब गया। वहां कई लोग थे, परन्तु छात्र को नहीं बचाया गया। नदी में डूबने की खबर पर परिजन रात भर उसे खोजने में लगे। कहीं पता नहीं चला तो सदर थाना में आवेदन दिया गया, जिसके...