मधुबनी, जुलाई 1 -- रहिका,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सौराठ गांव के बड़की पोखरा में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाकें में सनसनी फैल गयी। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमर पड़ी। तालाब में शव उपलाने की बात फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव के बारे में सूचना दी, सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची। चौकीदार और स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से निकाला गया। शव की पहचान लहेरियागंज के धरमु राय का पुत्र कौशल राय(30 वर्ष ) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि अज्ञात युवक का तालबा में मिलने संदिग्ध मौत लगता है। लोगों को अंदेशा है कि युवक को हत्या कर इस पोखरा में फेंक दिया गया है। रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी...