दरभंगा, अप्रैल 28 -- लहेरियासराय। लहेरियासराय के बलभद्रपुर स्थत अखिल भारतीय मैथिल महासभा भवन में रविवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडे की अध्यक्षता में वर्ष 2025-2026, साल 1433 की पंडित सभा का आयोजन हुआ। इसमें वश्विवद्यिालय पंचांग, वद्यिापति पंचांग, वैदेही पंचांग, महावीर पंचांग, गोपी कृष्ण मिथिला पंचांग तथा सर्वमंगला पंचांग के पंचांगकार सहित मिथिला के विभन्नि क्षेत्रों के वद्विानों ने भाग लिया। वद्वितजनों के गहन विचार-विमर्श के बाद सभी पंचांगकारों ने अपने-अपने पंचांग के विविध पर्व-त्यौहार एवं लग्न मुहूर्तों में एकरूपता रखने का नर्णिय लिया। बैठक में लिए गए नर्णिय के अनुसार इस साल सौराठ सभा का आयोजन दो से 12 जुलाई तक होगा। इस वर्ष नौ अगस्त को रक्षाबंधन, 16 अगस्त को कृष्ण अष्टमी, 26 अगस्त को हरितालिक...