नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं। शनिवार रात दिल्ली में पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक में, मन्हास, जिन्हें जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ द्वारा वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के लिए नामित किया गया था, शीर्ष पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार बनकर उभरे। इस दौड़ में एकमात्र अन्य नाम पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज रघुराम भट्ट का था। लेकिन यह निर्णय लिया गया कि एक ही क्षेत्र और एक ही संघ से लगातार अध्यक्ष नहीं होने चाहिए। यह भी पढ़ें- पाक के जख्मों पर फिर नमक रगड़ेगा भारत, सूर्या ब्रिगेड नहीं बदलेगी ये फैसला मन्हास दलीप ट्रॉफी के लिए उत्तर क्षेत्र के संयोजक थे और इससे पहले वह आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स ...