नई दिल्ली, फरवरी 21 -- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के काफिले के कार एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है गुरुवार को बर्दवान जाते समय उनके काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। अचानक एक लॉरी बीच में आ गई थी जिस वजह से गाड़ियों को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी। हालांकि, राहत की बात यह है कि ना तो दादा को और ना ही उनके साथ मौजूद कोई घायल हुआ। बताया जा रहा है कि यह घटना हुगली के दादपुर में दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर घटी। उस समय बारिश हो रही थी। सौरव के काफिले के सामने एक लॉरी थी जिसने अचानक ब्रेक लगाई। हालांकि गांगुली की कार के चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए, लेकिन काफिले के पीछे चल रही दो कारों के बीच मामूली टक्कर हो गई। दादपुर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में सौरव की कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सौरव को भी कोई च...