नई दिल्ली, जून 3 -- सौरव गांगुली पर बन रही बायोपिक से सिनेमैटोग्राफर प्रतीक शाह को बाहर कर दिया गया है। उन पर महिलाओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम ने उनसे अपना सारा लेन-देन खत्म कर लिया है। प्रतीक फिल्म की तैयारी कर रहे थे लेकिन उनके खिलाफ ऐसी खबरें आने के बाद उन्हें हटा दिया गया। अब मेकर्स उनकी जगह किसी और को रखने की तैयारी कर रहे हैं।एक्स गर्लफ्रेंड के शॉकिंग आरोप हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'प्रतीक लंदन में थे जैसे ही वह भारत आए उनके खिलाफ आरोपों की जानकारी मिली। मेकर्स ने उन्हें न लेने का फैसला लिया है।' बता दें कि प्रतीक शाह पर उनकी एक्स-पार्टनर ने फिजिकल और सेक्शुअल अब्यूज के आरोप लगाए हैं। अपने एक ब्लॉग में उन्होंने बिना डायरेक्ट नाम लिए कई शॉकिंग घटनाओं का जिक्र किया ...