मेरठ, दिसम्बर 16 -- सौरभ हत्याकांड में हत्यारोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के खिलाफ 15वें गवाह की गवाही सोमवार को कोर्ट में नहीं हो सकी। कचहरी में न्यायिक कार्यों के बहिष्कार के कारण ऐसा हुआ। मुकदमे में 14 गवाह की कोर्ट में गवाही हो चुकी है, जबकि विवेचनाधिकारी और चार्जशीट दाखिल करने वाले इंस्पेक्टर की गवाही पर जिरह बाकी है। अब अगली तारीख दी जाएगी। ब्रह्मपुरी इलाके में तीन मार्च की रात मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी। कत्ल के बाद लाश को टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट से जमा दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद चार मार्च को साहिल और मुस्कान दोनों हिमाचल फरार हो गए और 17 मार्च को मेरठ आए थे। 18 मार्च को हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साहिल और मुस्कान को 19 ...