अमरोहा, सितम्बर 25 -- गजरौला, संवाददाता। इकलौते पुत्र सौरभ की हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। आरोप है कि पुलिस ने 34 दिन बाद भी हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं किए हैं। डीजीपी को पत्र लिखकर पीड़ित परिवार ने विधानसभा के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है। सौरभ के पिता रामवीर ने बताया कि वह रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव हाफिजपुर के रहने वाले हैं। उनका 22 वर्षीय इकलौता बेटा सौरभ दूध कारोबार करने के साथ बीकाम तृतीय वर्ष में पढ़ रहा था। वह बीती 18 अगस्त को गजरौला शहर में एलईडी खरीदने आया था। शाम को परिवार ने उससे फोन पर बात की। इसके कुछ देर बाद वह घायल अवस्था में पुलिया के पास पड़ा मिला। उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त थी। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उसे मुरादाबाद के प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सौरभ को मृत घोषित ...