लखीमपुरखीरी, सितम्बर 17 -- भीरा पुलिस ने सौरभ हत्याकांड के चौथे आरोपी जीशान को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी थी। इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। भीरा थाना क्षेत्र के गांव लालजीपुरवा निवासी 17 वर्षीय सौरभ भीरा कस्बे की एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करता था। वह कक्षा आठ का छात्र भी था। इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर इरशाद निवासी इंद्रानगर पूरनपुर पीलीभीत हाल पता सलामतनगर भठ्ठा थाना भीरा का आना जाना था। इरशाद ने अपने साथी शादाब, जीशान और रियासत निवासी सलामत नगर भठ्ठा थाना भीरा के साथ मिलकर सौरभ के अपहरण की योजना बनाई। 6 सितंबर की शाम सौरभ दुकान से घर जा रहा था। उसको इरशाद मिला और बहला फुसला कर अपने निर्मणाधीन घर में ले गया। यहां चारों ने मिलकर सौरभ को बंधक बना लिया...