मेरठ, नवम्बर 22 -- मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में शुक्रवार को अदालत में 13वें गवाह के रूप में कैब चालक अजब सिंह की गवाही हुई। जिला शासकीय अधिवक्ता केके चौबे और बचाव पक्ष की अधिवक्ता रेखा जैन ने कैब चालक से कई सवाल किए। इससे पूर्व 18 नवंबर को सुनवाई में वीडियोकांफ्रेंसिंग में कैब चालक आरोपी मुस्कान और साहिल की पहचान कर चुका है। शुक्रवार को सौरभ हत्याकांड की सुनवाई में कैब चालक अजब सिंह की गवाही हुई, जो हत्या आरोपी मुस्कान और साहिल को हिमाचल लेकर गया था। जिला शासकीय अधिवक्ता केके चौबे ने गवाही कराई और बचाव पक्ष की अधिवक्ता रेखा जैन ने ड्राइवर से जिरह करते हुए पूछा कि टैक्सी किसने बुक की थी। इनको कहां से पिक किया था। सबसे पहले कहां पहुंचे। कहां-कहां गए और किन-किन होटल में ये लोग ठहरे। टोल किस तरीके से अदा किया गया था। यात्रा के दौरान यह ल...