मेरठ, मई 7 -- मेरठ। सौरभ हत्याकांड में हत्यारोपी मुस्कान और साहिल के खिलाफ पुलिस ने एक हजार से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट को सीओ कार्यालय भेजा गया था, जहां से मंगलवार को चार्जशीट कोर्ट भेज दी गई। संभव है कि बुधवार को कोर्ट इस चार्जशीट को स्वीकार कर ले। पुलिस ने अपनी जांच के दौरान दोनों हत्यारोपियों के खिलाफ तमाम साक्ष्य संकलन किए हैं। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। अब कोर्ट में जल्द ही ट्रायल शुरू होगा। ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर 3 मार्च 2025 की रात को पति सौरभ की हत्या कर दी थी। मुस्कान ने सौरभ को नींद की दवा दी और बेहोश कर दिया था। इसके बाद देररात दोनों ने मिलकर सौरभ के सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। कत्ल करने के बाद लाश को बाथरूम में ले जाकर दोनों ने लाश के...