मेरठ, मई 10 -- सौरभ राजपूत हत्याकांड में जेल की सलाखों के पीछे बंद साहिल शुक्ला से शनिवार को 52 दिन बाद भाई देवांश शुक्ला ने मुलाकात की। वारदात के बाद पहली बार मिले दोनों भाई फूट-फूटकर रोए। दोनों के बीच करीब 28 मिनट की बातचीत हुई। उधर, मुस्कान से अभी तक कोई मिलने नहीं पहुंचा है। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में तीन मार्च को मुस्कान रस्तौगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला संग मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। दोनों ने बेरहमी से कत्ल करते हुए सौरभ के शव के चार टुकड़े किए और उसे एक नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल भर दिया। पुलिस ने मुस्कान और साहिल शुक्ला को गिरफ्तार किया और सौरभ का शव बरामद कर लिया। सोशल मीडिया पर यह कत्ल 'नीला ड्रम के टाइटल से वायरल हो गया। 19 मार्च को पुलिस ने मुस्कान-साहिल को कोर्ट में पे...