मेरठ, दिसम्बर 9 -- सौरभ हत्याकांड में मुस्कान, साहिल के खिलाफ मंगलवार को कोर्ट में विवेचक इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी की गवाही हुई। इंस्पेक्टर ने ही मुस्कान और साहिल के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। कोर्ट को इंस्पेक्टर ने हत्या का कारण और पूरा घटनाक्रम बताया। खुलासा किया साहिल-मुस्कान ने सौरभ की लाश बरामद कराई थी। विवेचना के दौरान साक्ष्य का हवाला दिया। अगली कार्रवाई कोर्ट में 15 दिसंबर को होगी। मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर 3 मार्च की रात पति सौरभ की घर के अंदर हत्या कर दी थी। साहिल के साथ मिलकर सीने में चाकू घोंपकर कत्ल कर दिया। लाश के टुकड़े किए और नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से जमा दिया। चार मार्च को मुस्कान, साहिल दोनों हिमाचल फरार हो गए थे। 17 मार्च की रात दोनों मेरठ आए और 18 मार्च को हत्याकांड का...