कार्यालय संवाददाता, मई 1 -- सौरभ राजपूत हत्याकांड का आरोपी साहिल अपना केस प्राइवेट वकील को सौंप सकता है। जेल मैन्युअल के तहत मिली अभी तक की व्यवस्था से वह संतुष्ट नहीं है। उसको जल्द जमानत का भरोसा दिलाया गया था लेकिन जमानत नहीं मिली है। सूत्रों की मानें तो वह पुलिस के चार्जशीट दाखिल करने का इंतजार कर रहा है। चार्जशीट दाखिल होते ही वह इस पर निर्णय ले सकता है। ब्रह्मपुरी पुलिस ने 19 मार्च को सौरभ की हत्या के आरोप में साहिल व मुस्कान को न्यायालय में पेश किया था। यहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। ड्रग एडिक्ट होने के कारण दोनों नशा मुक्ति केंद्र की निगरानी में रहे। जैसे-जैसे हालात सामान्य हुए, वैसे ही दोनों में जेल से बाहर आने की इच्छा बढ़ने लगी। परिजनों ने दूरी बनाई तो जेल मैन्युअल की व्यवस्था के तहत उनका केस लड़ने क...