मेरठ। कार्यालय संवाददाता, मई 12 -- मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की चार्जशीट पुलिस मंगलवार को कोर्ट में दाखिल करेगी। प्रेम प्रसंग के चलते मुस्कान और साहिल ने सौरभ राजपूत की हत्या की थी। पुलिस का पूरा ध्यान चार्जशीट में इसी पर फोकस है। इससे जुड़े साक्ष्यों की एक मजबूत फेहरिस्त पुलिस ने चार्जशीट में शामिल की है। अफसरों का दावा है कि हर पहलू को ध्यान में रखकर मजबूत चार्जशीट दाखिल की जा रही है। सौरभ की जिस नृशंस तरीके से हत्या की गई थी, उसको सोचकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो जाते हैं। अफसरों ने भी इसे गंभीरता से लिया और साक्ष्य संकलन का कार्य शुरु करा दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके अलावा फोरेंसिक टीम की मदद से जिस घर में सौरभ की हत्या हुई, वहां से साक्ष्य संकलन किया। 54 दिन के भीतर लगभग 1400 पेजों की चार्जशीट तैयार कर पुलिस...