अमरोहा, जुलाई 30 -- सौरभ सैनी को सर्वसम्मति से सैनी समाज का अध्यक्ष चुना गया वहीं युवा विंग की कमान अंकित सैनी को सौंपी गई। मंगलवार को स्थानीय महाराजा शूरसेन सैनी पार्क परिसर में सैनी समाज की बैठक आयोजित की गई। सर्वसम्मति से सौरभ सैनी को अध्यक्ष चुना गया। संगठन की युवा विंग की कमान अंकित सैनी को दी गई। सौरभ सैनी पूर्व में कमेटी के युवा अध्यक्ष भी रहे थे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा की वह पद पर रहकर अपनी जिम्मेदारियों का पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने युवाओं से समाज में फैली कुरीतियों के दमन के लिए आगे आने का आह्वान किया। समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश सैनी, ओम प्रकाश सैनी, विनेश सैनी, शिवकुमार, बालकिशन सैनी, संजीव सैनी, ऋतिक सैनी, पूरन सैनी, राजेंद्र सैनी, शंकरलाल सैनी आदि मौजूद रहे।...