दिल्ली, सितम्बर 2 -- आम आदमी पार्टी ने आज भारतीय जनता पार्टी पर एक नया आरोप लगाया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि दिल्ली की बीजेपी सरकार ने उनसे जुड़े सरकारी रिकॉर्ड्स को सर्वर से गायब कर दिया है। उन्होंने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इस मसले पर अपनी बात रखी। ये रिकॉर्ड नालों की डिसिल्टिंग,फाइल नोटिंग या कहें यू नोट,अधिकारियों के दिए जाने वाले आदेशों की कॉपी सर्वर से गायब मिलीं। सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मैं तो हैरान हूं कि बीजेपी सरकार में ऐसा भी हो सकता है। मेरे मंत्री रहते हुए साल 2024 में मुख्य सचिव को नालों की डीसिल्टिंग का Third Party Audit कराने का आदेश दिया था। इसे लेकर मैंने RTI दाखिल की थी। जिसका जवाब आया आपकी RTI को लेकर कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। अब इसे लेकर आज सुनवाई हुई, जिसमें सर्वर पर इन आदेशों को ढूंढा गया तो व...