नई दिल्ली, मई 17 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने वाली आम आदमी पार्टी इस वक्त कई चुनौतियों से घिरी हुई है। सबसे बड़ी चुनौती मुख्य विपक्ष की भूमिका निभाते हुए लोगों में पार्टी के लिए वही विश्वास पैदा करना जो पहले था। इसी विश्वास की बदौलत पार्टी ने दिल्ली में 10 साल राज किया लेकिन इस चुनाव में 22 सीटों पर सिमट गई। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। इसके पीछे कई फैक्टर थे। एक फैक्टर आप नेताओं के खिलाफ चलने वाले मुकदमे भी थे जिसकी वजह से अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेता महीनों जेल भी जा चुके हैं। इस बार अब आम आदमी पार्टी के एक और नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले जांच शुरू करने की इजाजत मांगी गई है। ये हैं पार्टी के तेज तर्रार नेता सौरभ भारद्वाज। इन्हें पार्टी की दिल्ली इकाई का अध्यभ...