नई दिल्ली, अगस्त 26 -- अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन जैसे उन 'आप' नेताओं की लिस्ट में अब सौरभ भारद्वाज का नाम भी शामिल हो गया है, जिनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। ईडी ने मंगलवार को सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित अस्पताल निर्माण घोटाले में की गई है। इस मामले में सौरभ भारद्वाज के अलावा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों भारद्वाज और जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जांच की मंजूरी दिए जाने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने भी इस मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच शुरू की। अब इसी सिलसिले में सौरभ भारद्वा...