नई दिल्ली, जुलाई 10 -- - कोर्ट ने शिकायतकर्ता भाजपा नेता सूरज भान को जारी किया नोटिस नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को भाजपा नेता सूरज भान की ओर से आप नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दायर मानहानि मामले में सुनवाई को 15 जुलाई तक के लिए टाल दिया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया की अदालत ने कहा कि कई बार बुलाने के बावजूद कोई पेश नहीं हुआ है। ऐसे में कोर्ट ने शिकायतकर्ता सूरज को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई पर पेश होने के निर्देश दिए हैं। पिछली सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता के बेटे शशांक चौहान ने अदालत को बताया था कि घटना से उनके पिता सदमे में हैं। अदालत के सामने उपस्थित होकर मामले को आगे बढ़ाने के लिए कुछ समय चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...